Fatehpur: जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस मुस्तैद

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र की मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2024, 1:14 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के कस्बे में हाईवे के सड़क का चौड़ीकरण का होना है, जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क के दोनों ओर 18-18 फुट का अतिक्रमण हटाया। सड़क किनारे बनी नूरी जामा मस्जिद का कुछ हिस्सा भी आ गया था।

इसको जिला प्रशासन ने तीन दिन पहले बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया था। नूरी जामा मस्जिद को न तोड़ा जाए, इसके लिए कमेटी की ओर से हाई कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया गया था। जिसकी सुनबाई आज 13 दिसंबर को हाई कोर्ट में होना है।

 नूरी जामा मस्जिद के बाहर फोर्स तैनात 

जुमे की नमाज को देखते हुए आज शुक्रवार को मस्जिद के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

नूरी जामा मस्जिद के मुतवल्ली मोहम्मद मोइन ने बताया कि 1839 में यह मस्जिद बनी हुई है। 185 साल पुरानी मस्जिद को न तोड़ा जाए, इसके लिए हाई कोर्ट में रिट दायर की गई थी।

उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसको स्वीकार किया जाएगा।