फतेहपुर में 9 वर्षीय छात्र लापता, 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं, परिजन बेहाल
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के थाना कल्यानपुर क्षेत्र से एक 9 वर्षीय स्कूली छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के थाना कल्यानपुर क्षेत्र से एक 9 वर्षीय स्कूली छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। मौहार गांव में किराए पर रहने वाले ट्रक चालक रविंद्र कुमार का बेटा अभय शनिवार सुबह से लापता है।
स्कूल के लिए निकला लेकिन नहीं पहुंचा
जानकारी के अनुसार अभय गांव के प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा का छात्र है। शनिवार सुबह 8 बजे वह स्कूल के लिए निकला, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। जब वह दोपहर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें |
सड़क पर स्ट्रीट लाइट चोरी, मास्टरमाइंड पर पुलिस ने कसा शिकंजा
48 घंटे से अधिक समय बीता, कोई सुराग नहीं
परिवार ने शनिवार और रविवार को लगातार खोजबीन की, लेकिन सोमवार सुबह 8 बजे तक भी अभय का कोई पता नहीं चल सका है। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग न मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है।
पुलिस जांच में जुटी
अभय के पिता रविंद्र कुमार मूल रूप से कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ के बेहटा पुरवा गांव के रहने वाले हैं। वे कई सालों से मौहार गांव में अवधेश सिंह के मकान में किराए पर रह रहे हैं। बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: पुलिस बल ने बलवा ड्रिल का किया अभ्यास, पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद
पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभय की तलाश में जुटी हुई है।