हिंदी
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ मंगलवार को भी जारी है। राहुल के खिलाफ जांच को लेकर कांग्रेसियों ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ईडी दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है। मंगलवार को राहुल गांमधी पूछताछ में शामिल होने के लिये ईडी के दफ्तर पहुंचे। दूसरी तरफ राहुल गांधी से हो रही पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसियों का गुस्सा दूसरे दिन भी चरम पर है।
Congress senior leaders Shri @kcvenugopalmp, Shri @adhirrcinc, Shri @GauravGogoiAsm, Shri @DeependerSHooda, Shri @Ranjeet4India, Shri @ShayarImran, and others have been taken into police custody to an unknown location.
But the fight must go on! #राहुल_का_सत्याग्रह pic.twitter.com/0xZ79UylnY
— Congress (@INCIndia) June 14, 2022
कांग्रेस ने दूसरे दिन भी केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी। राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कई कांगेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इससे पहले सोमवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की थी। सोमवार को राहुल गांधी से ईडी ने दो चरणों में लगभग 10 घंटे पूछताछ की थी। मंगलवार को दूसरे दिन भी पूछताछ के लिये राहुल गांधी ईडी दफ्तर पहुंचे हैं।

राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच का विरोध कर रहे कई नेताओं को मंगलवार को हिरासत में लिया गया। कांग्रेसियों का कहना है कि हमारा विरोध जारी रहेगा। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि बीजेपी नेताओं हिमंत बिस्वा सरमा और नारायण राणे के खिलाफ ईडी के मामलों का क्या हुआ। कांग्रेस ने इसे केंद्र की साजिश करार दिया है।
जब जब मोदी डरते हैं, पुलिस को आगे करते हैं।
यह देश की लड़ाई है।
यह सच की लड़ाई है।लड़ेंगे और जीतेंगे। pic.twitter.com/3K6oqEJJ12
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 14, 2022
राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी समेत अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रशासन पर आरोप लगाया।

उन्होंने कहा हम लोगों को जाने नहीं दिया जाएगा क्योंकि उनका उद्देश्य है कि इस सत्याग्रह में ज्यादा लोग ना जुड़ें। इसके बावजूद बॉर्डर पर लोग खड़े हैं और हर सड़क पर लोग दिखेंगे। किसी एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाना और रात भर उसे बैठाना, कहीं ऐसा कानून नहीं है। कानून के मुताबिक तो पूछताछ के बाद व्यक्ति भेज देते हैं और अगली तारीख देते हैं।
कांग्रेस पार्टी के लोग डरने वाले नहीं है, यह सत्याग्रह करते रहेंगे और अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे। सोमवार को ईडी की पूछताछ में शामिल होने के बाद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ सर गंगा राम अस्पताल में सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे। वहां से आने के बाद राहुल फिर से ईडी दफ्तर पहुंचे थे।