कलयुगी भाई की हैरान कर देने वाली करतूत, मामला जान आप भी हो जाओगे दंग

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में सगे भाईयों के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे जानने के बाद हर कोई दंग है। पूरा मामला जान आपके भी होश उड़ जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पहचान साबित करने के लिए भटक रहा पीड़ित
पहचान साबित करने के लिए भटक रहा पीड़ित


पुरंदरपुर (महराजगंज):  महराजगंज जनपद से जंमीनी विवाद का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।

यह है पूरा मामला 

पूरा मामला पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सोहरवालिया कला का है। यहां पर दो सगे भाईयों के बीच जमीन को लेकर पंगा हो गया। एक भाई ने दूसरे भाई को पहचानने से ही इंकार कर दिया है। भाईयो का कहना है ये उसका भाई नूर मोहम्मद नहीं बल्कि कोई और बहरूपिया विजय शंकर जोशी है। जिसके बाद परेशान हालत में नूर मोहम्मद अपनी असली पहचान साबित करने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है। पीड़ित नूर मोहम्मद का आरोप है कि ये सब जाल सिर्फ ज़मीनी विवाद के लिए किया जा रहा है ताकि भाईयों के बंटवारे में उसे हिस्सा ना देना पड़े। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सोहरवालिया कला में तीन भाई जान मोहम्मद, नूर मोहम्मद, शाह मोहम्मद रहते हैं। जिसमें नूर मोहम्मद कई सालों से मुंबई में अपना कारोबार कर रहे हैं और वहाँ एक हिंदू महिला से शादी भी कर लिया था। जिससे उनके चार बच्चे हैं। नूर मोहमद ने बताया की मुंबई से वो लगातार अपने भाईयों को पैसे भेजेते थे ताकि खेतीबाड़ी समेत घर का अन्य कार्य होता रहे। साथ ही साथ दो सालों पर आना जाना भी लगा रहता है। जिसका उनके भाईयों के साथ त्योहार पर फोटो भी है। नूर मोहम्मद का आरोप है कि कुछ महीनों पहले भाईयों में बंटवारा हुआ, जिसमें उनके पैत्रिक संपति खेती में उन्हे हिस्सा भी मिला है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: हवेली निर्माण करने वाला राजमिस्त्री क्यों पहुंचा एसपी के पास? जानिये पूरा मामला

घर और दुकान की जमीन के बंटवारे की जब बात आई तो उनके भाईयों ने अब उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया है। उनका आरोप है की अब उनके सगे भाई कह रहे हैं कि मैं नूर मोहम्मद नही बल्कि विजय शंकर जोशी हूँ। उनका भाई नूर मोहम्मद कई सालों से लापता है और अब जमीन के बंटवारे में हिस्सा देने से इंकार कर रहे हैं।

इस बात को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाने समेत जिला प्रशासन को भी शिकायती पत्र देकर मामले से अवगत कराया। फिलहाल वो दर-दर अपनी पहचान साबित करने के लिए भटक रहा कि वो नूर मोहम्मद है। पीड़ित अपने नूर मोहम्मद नाम का पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, परिवार रजिस्टर नकल, प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रूफ समेत कई दस्तावेज दिखा रहा है।

पीड़ित व्यक्ति नूर मोहम्मद के दामाद रियाज़ अहमद ने भी डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि ये ही उनके ससुर नूर मोहम्मद हैं। इनकी बेटी से उनकी शादी 2012 मे हुई जहां इनके घर सोहरवालिया बारात लेकर गए थे। जिसमें उनके ससुर के दोनों भाईयों समेत पूरा परिवार शादी में शामिल हुआ था। अब बंटवारे में जमीनी विवाद में हिस्से की बात पर इनकों पहचानने से इंकार कर रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति ने ये भी आरोप लगाया कि मामले की विवेचना में पुलिस लेट लतीफी कर रही। 

इस मामले में पुरंदरपुर थाने के SO पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मामले में जान मोहम्मद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत है, जिसपर विवेचना चल रही। साथ ही गुण दोष के आधार पर फैसला किया जायेगा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज हादसे पर बड़ी खबर: तीन छात्रों की मौत के बाद विद्यालय संचालक और बोलेरो मालिक गिरफ्तार

इस मामले में पीड़ित के भाई जान मोहम्मद ने दूरभाष पर बताया कि वो उनका भाई नूर मोहम्मद नही है बल्कि विजय शंकर जोशी है। उसके पास जो भी प्रूफ है वो फर्जी है।

बता दे कि इस मामले में विवेचना चल रही, सच्चाई क्या है यह जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।










संबंधित समाचार