Double Murder in Ballia: दोहरे हत्याकांड के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाई -वे जाम

यूपी के बलिया में दोहरे हत्याकांड के विरोध में आक्रोशित व्यापारियों व ग्रामीणों ने गुरुवार को रास्ता जाम किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 January 2025, 8:35 PM IST
google-preferred

बलिया: दोहरे हत्याकांड के विरोध में कोटवा नारायणपुर के व्यापारियों और ग्रामीणों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर एनएच-31 को गुरुवार को करीब ढ़ाई बजे जाम कर दिया और मनबढ़ आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों की मुआवजे की मांग करने लगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलते ही नरही थानाध्यक्ष सुनील चंद्र तिवारी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और मान मन्नवल करने लगी। 

मृतक प्रशांत गुप्ता

उधर, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी, सांसद सनातन पांडेय, फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव मौके पर पहुंच जामकर्ताओं से वार्ता कर अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम कर्ताओं ने करीब साढ़े पांच बजे जाम समाप्त कर दिया।

मृतक गोलू वर्मा

इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के तहरीर पर रात में ही चार आरोपियों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जगह—जगह दबिश दे रही है। आरोपी कथित रूप से किसी 1241 ग्रुप के सदस्य बताए जा रहे हैं। ये आरोपी पहले भी कई वारदातों में संलिप्त बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित बीयर दुकान पर कोटवा नारायणपुर के मनबढ़ युवकों ने पहले जीतू गुप्ता (16) को हमला कर घायल कर दिया था।

इसके बाद पूछताछ करने गए प्रशांत गुप्ता (26) और गोलू वर्मा (23) को कुल्हाड़ी और दांव से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। जिसमें प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गोलू की सांसे चल रही थी। परिजन दोनों को बक्सर के निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों का आरोप है कि सूचना कोरंटाडीह चौकी को देने गए, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था। इसके बाद थाना प्रभारी सुनील चंद्र तिवारी को सूचना दी। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: