नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर डीएम का सख्त नोटिस, एक सप्ताह में न सुधरी तो होगी कार्रवाई
नैनीताल जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को नैनीताल हल्द्वानी हाईवे के रानीबाग से ज्योलिकोट तक खराब हुई सड़क की स्थिति को लेकर एनएच के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए और एनएच के अधिशासी अभियंता को कार्य की स्वयं निगरानी करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।