हाइवे से मैटल क्रैश बैरियर चोरी करने वाले 9 चोरो को पुलिस ने दबोचा, जानें पूरा मामला 

सड़क सुरक्षा के लिए सड़कों हाइवे व राष्ट्रीय राजमार्ग के आस पास लगाए जाने वाले मैटल बैरियर को चोरों ने चोरी कर आकस्मिक हादसों को दावत दी है। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 27 July 2025, 8:39 PM IST
google-preferred

औरैया:  यूपी के औरैया जनपद से खबर सामने आई है। जहां सड़क सुरक्षा के लिए सड़कों हाइवे व राष्ट्रीय राजमार्ग के आस पास लगाए जाने वाले मैटल बैरियर को चोरों ने चोरी कर आकस्मिक हादसों को दावत दी है।दिबियापुर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर चोरी करने वालों को तार से तार जोड़कर दबोच लिया है।

क्या है पूरा मामला

मामला यूपी के औरैया जनपद स्थित थाना दिबियापुर का है जहां एक गांव से निकले मार्ग पर लगे एक साथ मैटल क्रैश बैरियर को कुछ दिन पूर्व चोरी कर लिया गया था।उसी दौरान जनपद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। एकाएक पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में रैकी करने वाली स्कूटी दिखाई दी बस फिर क्या पुलिस ने एक एक कर बारीकी से तथ्यों के मुताबिक तार जोड़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद।कानपुर के एक स्थान से माल सहित आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।जिसमे 9 आरोपियों सहित दो टू व्हीलर व एक डीसीएम जिसमे माल भी जो कि कटा हुआ बरामद किया गया है।

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के विवादित बयान पर भड़का वैश्य-व्यापारी समाज, सिंदुरिया में हुई आपात बैठक, माफी व इस्तीफे की उठी मांग

पुलिस ने टीमो के लिए पुरस्कार की घोषणा

बरामद माल की अनुमानित कीमत 9 लाख रुपए आंकी गई है।हालांकि इस खुलासे में पुलिस ने टीमो के लिए पुरस्कार की घोषणा की है जिसकी राशि 25,000 का मानक रखा है।वहीं माल बरामद होने के बाद से ही चोरी के तार उरई रेलवे से भी जुड़ते दिखाई दिए हैं।लगातार उरई रेलवे सुरक्षा कर्मी यानी आरपीएफ मामले में नजर बनाए हुए थी और थाना परिसर में माल बरामद करने के दौरान आ धमकी।

आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार

वहीं इस पूरे मामले में औरैया पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा खुलासा लोक निर्माण विभाग द्वारा शिकायत के बाद मुकदमा पंजीकृत करने के बाद से शुरू हुआ और जिसमे जांच के साथ साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार किया गया है।

वीरेंद्र सिंह पटेल बने आप व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, हर घर संपर्क अभियान को तेज़ करने का निर्णय

 

 

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 27 July 2025, 8:39 PM IST