नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर डीएम का सख्त नोटिस, एक सप्ताह में न सुधरी तो होगी कार्रवाई

नैनीताल जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को नैनीताल हल्द्वानी हाईवे के रानीबाग से ज्योलिकोट तक खराब हुई सड़क की स्थिति को लेकर एनएच के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए और एनएच के अधिशासी अभियंता को कार्य की स्वयं निगरानी करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

Nainital: नैनीताल जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को नैनीताल हल्द्वानी हाईवे के रानीबाग से ज्योलिकोट तक खराब हुई सड़क की स्थिति को लेकर एनएच के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए और एनएच के अधिशासी अभियंता को कार्य की स्वयं निगरानी करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क का डामरीकरण 2021 में हुआ था और अभी मरम्मत और देखरेख की जिम्मेदारी ठेकेदार की है, जिसके लिए उसे नोटिस जारी किया गया है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तीन साल में सड़क का पूरी तरह खराब हो जाना इस बात का संकेत है कि डामरीकरण के समय गुणवत्ता मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार अधिकारी अपनी ड्यूटी सही ढंग से नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि विभाग अभी भी नोटिस के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है।

जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में सड़क का पुनः नवीनीकरण कार्य शुरू करने के आदेश दिए और खराब गुणवत्ता के लिए सरकारी धन की बर्बादी के आरोप में विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता अब सड़क के समय से पहले खराब होने की जांच करेंगे और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 16 September 2025, 8:32 PM IST