महराजगंज से ठूठीबारी हाइवे के सर्वे पर बड़ा अपडेट, 15 गांवों की जमीन और कई भवन जद में

महराजगंज शहर से ठूठीबारी तक बनने वाले हाइवे में पड़ने वाले गांवों के जमीनों का लगातार सर्वे जारी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 8 April 2025, 7:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: शहर से लेकर ठूठीबारी तक प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के चलते प्रभावित क्षेत्रों में मकानों, दुकानों और अन्य परिसंपत्तियों का सर्वे और मूल्यांकन का काम जारी है।

इस हाईवे की जद में 15 गांवों की जमीन के साथ कई भवन आ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सर्वे 23 अप्रैल तक चलेगा। अब तक लोहरौली, गड़ौरा, पाली उर्फ हनुमानगंज, भरवलिया, निचलौल, सिरौली, भरोहिया और जगदौर जैसे गांवों में सर्वे हो चुका है।

भूमि अध्याप्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्वे कार्य में सावधानी बरती जा रही है।

दूसरी ओर मिठौरा, सिंदुरिया, धनेवा-धनेई, चिउरहा मऊपाकड़, हरिहरपुर, मुंडेरा कला और ठूठीबारी जैसे गांवों में सर्वे का कार्य अभी शेष बचा है। अधिकारियों ने बताया कि सर्वे के बाद प्रत्येक संपत्ति का बाजार मूल्य तय कर संबंधित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।

भूमि अध्याप्ति अधिकारी नंद प्रकाश मौर्य ने डाइनामाइट न्यज़ को बताया कि हाईवे निर्माण के दायरे में आने वाले सभी मकानों और दुकानों का मूल्यांकन के लिए लगातार सर्वे की प्रक्रिया जारी है।

Published : 
  • 8 April 2025, 7:41 PM IST

Advertisement
Advertisement