

यूपी एसटीएफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों को बख्सने के मूड में नहीं है।
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो हाईवे से गुजरने वाले टैंकर चालकों से साठगांठ कर टैंकर में लोड डीजल/पेट्रोल निकालकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर सप्लाई करते हैं। पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से करीब 53,160 लीटर डीजल और 1150 लीटर पेट्रोल के साथ कालपी नालौन भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम प्रतापपुर उवैद थाना सिवली, कानपुर देहात, रिन्कू कुमार पुत्र अमरकेश निवासी दाई ताला, थाना सिवली, जनपद कानपुर देहात, अकील अहमद पुत्र वाहिद अली निवासी कस्बा व थाना चरखारी जनपद महोबा, तौहीद खान पुत्र नफीस निवासी नौगाँव, छतरपुर मध्य प्रदेश, राम बाबू पुत्र भूरे लाल निवासी ग्राम चबुतरा, नई बस्ती, थाना कालपी, जनपद जालीन, मुशर्रत अली उर्फ मुन्ना पुत्र सोहरत अली निवासी काजती मोहल्ला थाना कालपी, जनपद जालौन, शिवा सिंह चौहान पुत्र राज कुमार उर्फ राजू निवासी मोहल्ला राम चबुतला, थाना कालपी, जनपद जालौन के रुप में हुई है।
एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से 1 डीजल टैंकर नं० रिलायंस जिओ कम्पनी का, 1 डीजल टैंकर एमपी 16 जेडएच 9077 (रिलायंस जिओ कम्पनी का, 7 ड्रम डीजल व पेट्रोल से भरे हुए, 5 जरीकेन, 5 पाईप टैंकर से तेल निकालने के लिए, 5 कीप, 6 मास्टर की,7 मोबाइल, 1 डीएल और 54 हजार रुपए नकद बरादम किए हैं।
एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी कानपुर झांसी हाई-वे स्थित जोलूपुर मोड़ के पास, थाना क्षेत्र कालपी जनपद जालौन से की।
जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ को काफी दिनों से एक संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी कि डीजल व पेट्रोल टैंकरों के ड्राइवर, क्लीनर से साठगांठ कर टैंकरों से तेल चोरी किया जाता है। उक्त के सम्बन्ध एसटीएफ की टीम को सूचित किया गया था।
एसटीएफ की टीम थाना क्षेत्र कालपी, जनपद जालौन में मौजूद थी, इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कानपुर झॉसी हाईवे पर जोल्हूपुर मोड़ से छौक गाँव को जाने वाले मार्ग पर स्थित केएनसी विद्यालय के पास बांस की लकड़ी व तिरपाल से ढके हुए गोदाम के अन्दर कुछ व्यक्ति तेल टैंकरों से अवैध रूप से डीजल व पेट्रोल की चोरी कर रहे है। उक्त सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उक्त स्थान पर सक्रिय डीजल व पेट्रोल चोरी करने वाले गैंग का सरगना राज कुमार सिंह उर्फ राजू व मुशर्रत अली है।
अकबरपुर तेल डिपो से झांसी की ओर जाने वाले तेल टैंकरों के ड्राइवरों से इनकी सांठगांठ रहती है। टैंकरों के ड्राइवर उक्त स्थान पर पहुँचने के उससे फोन पर बात कर सीधे गोदाम पर पहुँच जाते हैं एवं वहां पर मौजूद कर्मियों के पास उपलब्ध मास्टर चाभी की मदद से टैंकरों में डिपो द्वारा लगाये गये लॉक को खोलकर तेल चोरी किया जाता है।
उन्होंने बताया कि वे पेट्रोल पम्प व डिपो कर्मियों से भी साठगाँठ कर डिजिटल/ओटीपी० लॉक को भी बाईपास करके टैंकरों से तेल चोरी कराते है। जिसके एवज में ड्राइवर को प्रति लीटर 50 रूपये मिलते है। चोरी किया गया डीजल एवं पेट्रोल राजू व मुशर्रत अली उर्फ मुन्ना 75-80 रूपये प्रति लीटर के दर से बेचता है। स्थानीय ट्रैक्टर, ट्रक, जेसीबी, जनरेटर व पम्पिंग सेट वाले लोग इस तेल के नियमित रूप से खरीददार होते है।
तेल डिपों के अन्दर टैंकरों में तेल भरा जाना एवं पेट्रोल पम्पों में निकालना तेल के तापमान एवं घनत्व पर निर्भर रहता है, जिसे टैंकर चालक अपने वाहन की गति घंटा-बढ़ाकर संतुलित करता है। पेट्रोलियम कम्पनियों टैंकर चालको को प्लस माइनस 25 लीटर प्रति चैम्बर की दर से छूट प्रदान करती हैं, जिसका अवैध लाभ टैंकर चालको द्वारा तेल चोरी करके लिया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतावली कालपी जनपद जालौन में मु0अ0सं0 209/2025 धारा 303, 334, 323, 125, 318, 317, 112, 3 (5) भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।