DN Exclusive: महराजगंज में क्राइम कंट्रोल में जुटे एसपी डॉ. कौस्तुभ, परतावल और भिटौली के बीच नया थाना बनाने कवायद शुरू, जानिये पूरी योजना

डीएन ब्यूरो

जिले में क्राइम कंट्रोल करने में लगे एसपी डॉ. कौस्तुभ के नया प्लान पर कार्य करना शुरू कर दिया है। जल्द ही जनपद को एक और थाना मिलने की उम्मीद है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर एसपी का प्लान

डॉ. कौस्तुभ, एसपी, महराजगंज
डॉ. कौस्तुभ, एसपी, महराजगंज


महराजगंज: जनपद में नए एसपी की तैनाती को लगभग महीने भर ही हुए है लेकिन उन्होंने क्राइम कंट्रोल के लिए नई योजनाओं पर कार्य करना आते ही शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उनका एक और प्लान है। उनकी इन योजनाओं में जनपद के भिटौली और परतावल के बीच में एक और थाना बनाने की भी है। 

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सदर कोतवाली के बाद महराजगंज गोरखपुर रोड पर श्यामदेउरवा थाना की दूरी काफी है, जबकि यहां हाइवे है। इस दूरी को देखते हुए भिटौली और परतावल के बीच में एक और थाना बनाए जाने की कवायद तेज हो गयी हैं। 

एसपी डा0 कौस्तुभ ने बताया कि थाने के लिए शासन को अनुमति के लिए पत्र भेज दिया है और जमीन की भी तलाश जारी है। जल्द ही गृह विभाग से अप्रूवल मिलने के बाद इस पर काम शुरु हो जाएगा। 

जानकारी के लिए बता दें कि महराजगंज जिले में अभी कुल महिला थाना समेत 19 थाने है। इस नये थाने के अस्तित्व में आने से जनपद में 20 थाने हो जाएंगे।










संबंधित समाचार