

महराजगंज में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद के शिव मंदिरों का डीएम और एसपी ने दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जनपद के इटहिया महादेव शिव मंदिर और कटहरा शिव मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक भी किया और शिवरात्रि पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आने व जाने के मार्ग, पार्किंग, सीसीटीवी, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओं को देखा और जरूरी निर्देश भी दिये।
मंदिरों पर बहुत अधिक भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर सहित मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए जलाभिषेक को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न करने के लिये निर्देशित किया और भीड़ प्रबंधन के लिए भी आवश्यक निर्देश दिये।
दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण के उपरांत भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजन अर्चन भी किया और सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
निरीक्षण के दौरान एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार, तहसीलदार निचलौल अमित सिंह सहित संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।