

कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज शाम गुरुवार को रायबरेली जिले के डलमऊ के वीआईपी घाट पर डलमऊ महोत्सव कार्यक्रम का आगाज हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
रायबरेली: कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आज शाम गुरुवार को रायबरेली जिले के डलमऊ के वीआईपी घाट पर डलमऊ महोत्सव कार्यक्रम का आगाज हो गया। 9 दिन तक कस्बे के मियां टोला में आयोजित होने वाले डलमऊ महोत्सव का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। इस दौरान घाट पर आयोजित हुई गंगा आरती में भी जिला अधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ शामिल हुईं। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह भी उपस्थित रहे।
अधिकारियों द्वारा किया गया दीपदान
आपको बता दें कि राजकीय कार्तिक पूर्णिमा मेला और डलमऊ महोत्सव ऐतिहासिक है। इस दौरान अधिकारियों द्वारा दीपदान भी किया गया। महोत्सव में गीत एवं नाटक प्रभात भारत सरकार लखनऊ के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। मेला महोत्सव में आयोजित प्रदर्शनी का भी अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया। कलाकारों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी लुत्फ उठाया।
व्यवस्था के किए गए जरूरी इंतजाम
इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि जनपद रायबरेली का ऐतिहासिक डलमऊ मेला हमारे जनपद के लिए महत्वपूर्ण है। आज से शुरू हुए इस मेले की सभी तैयारी पहले से चल रही थी। हमने यातायात व सुरक्षा व्यवस्था के साथ चिकित्सा व्यवस्था और अन्य चीजों की व्यवस्था हमने कर रखी है। खासकर यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हमने आने जाने के लिए चार अलग रास्ते बनाए हैं। किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो, प्रशासन द्वारा इस बात का ध्यान दिया गया है।
गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर सीडीओ अर्पित उपाध्याय, एडीएम सिद्धार्थ, एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रिजेश दत्त गौड़, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव, एसडीएम अभिषेक वर्मा, तहसीलदार उमेश चंद सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।