औरेया: आरटीओ ऑफिस के बाहर जिलाधिकारी व कप्तान ने की छापेमारी, 5 लोग गिरफ्तार व 9 बाइकें बरामद

डीएन ब्यूरो

यूपी के औरेया में आरटीओ ऑफिस के बाहर जिलाधिकारी व कप्तान ने आज छापेमारी की। इस दौरान 5 दलालों को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

छापेमारी करते अधिकारी
छापेमारी करते अधिकारी


औरेया: जिले में आज एआरटीओ कार्यालय पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक चारु निगम के साथ अचानक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने दो लैपटॉप और 9 बाइकें बरामद कीं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ककोर मुख्यालय स्थित एआरटीओ कार्यालय पर जिलाधिकारी औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक चारु निगम के साथ अचानक दिन में 12 बजे  छापामारी की। छापामारी होते देख कार्यालय में अंदर व बाहर मौजूद दलालों में भगदड़ मच गई। इस बीच मौके से पुलिस ने दो लैपटॉप 9 बाइकें बरामद कीं। इसके साथ ही 5 दलालों को गिरफ्तार कर लिया। 

जिला अधिकारी औरैया के अचानक छापे से एआरटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया। वहीं कुछ दलाल अपनी बाइकें छोड़ भाग गये। वहीं पकड़े गये दलालो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। 
       

 










संबंधित समाचार