Maharajganj News: चैनपुर गांव में बिजली बिल राहत शिविर का आयोजन, लाखों का बकाया जमा

चैनपुर गांव में ‘बिजली बिल राहत योजना 2025’ का विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 25 उपभोक्ताओं का पंजीकरण हुआ और 1.8 लाख रुपये जमा किए गए। ग्रामीणों ने छूट और किश्त सुविधा का लाभ उठाकर अपने बकाया बिल का निस्तारण किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 December 2025, 4:04 PM IST
google-preferred

Maharajganj: विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से सिसवा उपकेंद्र के विद्युत विभाग ने ग्राम सभा चैनपुर में 'बिजली बिल राहत योजना 2025' के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया। यह शिविर ग्रामीणों के लिए वित्तीय राहत और बकाया बिल चुकाने का सुनहरा अवसर साबित हुआ।

ग्राम प्रधान की पहल से बढ़ा उत्साह

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम प्रधान ने सभी टोलों पर व्यक्तिगत रूप से घूमकर शिविर के आयोजन और बिजली बिल राहत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधान की सक्रिय पहल से ग्रामीणों ने इस योजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने उपभोक्ताओं को बिल समायोजन, किश्तों और छूट के बारे में समझाया, जिससे योजना का लाभ लेने वालों की संख्या में वृद्धि हुई।

जेई सुजीत कुमार चौरसिया ने दी जानकारी

शिविर में मौजूद जेई सुजीत कुमार चौरसिया ने उपभोक्ताओं को योजना की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बकाया बिल पर शुल्क और सरचार्ज में भारी छूट दी जा रही है और किश्तों में जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

Gorakhpur: डोंगल जमा कर ग्राम सचिवों का जोरदार सत्याग्रह, खजनी ब्लॉक में विकास कार्यों पर ब्रेक

जेई चौरसिया ने स्पष्ट किया कि यह योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे विलंब न करें और इस अवसर का लाभ उठाकर अपने बकाया बिल का निस्तारण समय पर कर लें।

बकाया बिल की आसान किश्तों में जमा करने की सुविधा

जेई चौरसिया ने बताया कि योजना के अंतर्गत उपभोक्ता बकाया बिल को आसान किश्तों में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा निर्धारित समय पर जमा करने वाले उपभोक्ताओं को विशेष छूट और शुल्क में कटौती का लाभ मिलेगा। यह पहल ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए आर्थिक बोझ को कम करने के साथ-साथ विद्युत विभाग और ग्रामीणों के बीच विश्वास को भी मजबूत करती है।

विभागीय कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी

शिविर को सफल बनाने में लाइनमैन शिवनाथ, मुकेश, विनोद, अजय, बबलू सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने उपभोक्ताओं के पंजीकरण और बिल जमा करने में सहयोग प्रदान किया। उनका समर्पण और तत्परता शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण साबित हुई।

कालाढूंगी-रामनगर मार्ग पर सवारी बस पलटी, 6 गंभीर घायल; जानें कैसे हुआ हादसा

योजना का उद्देश्य और ग्रामीणों के लाभ

बिजली बिल राहत योजना का उद्देश्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को बकाया राशि का आसान भुगतान और सस्ते में बिजली उपभोग सुनिश्चित करना है। ग्रामीणों ने इस अवसर का लाभ उठाकर अपने बकाया बिल का निस्तारण किया। योजना के तहत बिल में मिलने वाली छूट और किश्त सुविधा ग्रामीणों के लिए एक राहत साबित हुई।

योजना की अवधि और आवेदन प्रक्रिया

विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया कि योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी। इस दौरान निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को बकाया राशि में भारी छूट और किश्तों में जमा करने की सुविधा मिलेगी। जेई चौरसिया ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय पर आवेदन करें और बिल का निस्तारण करें, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 15 December 2025, 4:04 PM IST