बढ़ती फीस से युवा हुए परेशान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन; जानें पूरा मामला

फतेहपुर में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी तरीके से फीस बढ़ाने और अतिरिक्त शुल्क वसूलने के खिलाफ युवा विकास समिति ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2025, 5:20 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने और अतिरिक्त शुल्क वसूलने के खिलाफ युवा विकास समिति ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में एसडीएम सर्वेश गौड़ को ज्ञापन सौंपा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, समिति के सदस्यों ने निजी स्कूलों पर एडमिशन, ट्यूशन और विकास शुल्क में 15 से 25 प्रतिशत तक की अवैध बढ़ोतरी करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नामांकन के समय प्रवेश शुल्क, बिल्डिंग फीस, खेल, पानी, बिजली और चिकित्सा शुल्क के नाम पर अभिभावकों से अनावश्यक पैसा वसूला जा रहा है। इतना ही नहीं, री-एडमिशन के नाम पर भी अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है।

मेंटेनेंस के नाम पर हजारों रुपये की मांग

समिति के मुताबिक, केजी से कक्षा 8 तक की मासिक फीस 1500 से 1700 रुपये और उच्च कक्षाओं के लिए 1800 से 2200 रुपये तक वसूली जा रही है। इसके अलावा, बिजली के नाम पर 1500 से 2000 रुपये, आईटी चार्ज के रूप में 600 रुपये और मेंटेनेंस के नाम पर 5000 रुपये तक अतिरिक्त लिया जा रहा है।

प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई की मांग

युवा विकास समिति ने जिला प्रशासन से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। समिति ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

इस विरोध प्रदर्शन में संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, आफताब, जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने और अभिभावकों को राहत देने की मांग की।

Published : 
  • 26 March 2025, 5:20 PM IST

Advertisement
Advertisement