Delhi University: गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले छात्रों को मिलेगी विशेष छूट! जानिए क्या है विशेष छूट

दिल्ली विश्वविद्यालय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले अपने छात्रों को छूटी हुई परीक्षाओं के मद्देनजर ‘विशेष मौका’ देगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2024, 5:25 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले अपने छात्रों को छूटी हुई परीक्षाओं के मद्देनजर 'विशेष मौका' देगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय उन छात्रों के लिए भी इसी तरह की छूट देने पर विचार कर रहा है जो राष्ट्रीय और ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का अभ्यास, इन क्षेत्रों में रहेगा ट्रैफिक बाधित

विशेष अधिकारी (परीक्षा) अजय अरोड़ा ने कहा कि अंतिम वर्ष के वे छात्र जो राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की दिल्ली टुकड़ी का हिस्सा हैं और 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर मार्च में हिस्सा लेंगे, उन्हें यह मौका दिया जाएग ताकि उनका शैक्षणिक वर्ष बर्बाद न हो और उन्हें समय पर अपनी डिग्री मिल सके।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अरोड़ा ने कहा, ''हम दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों को एक विशेष मौका प्रदान करेंगे जो परेड के अभ्यास (रिहर्सल) में व्यस्त थे और इस अवधि के दौरान आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।''

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं की गई पंजाब की झांकी राज्य में निकाली जाएगी

इस वर्ष, दिल्ली टुकड़ी का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों सहित 2,274 कैडेट एनसीसी गणतंत्र दिवस मार्च पास्ट में भाग लेंगे।