Republic Day: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का अभ्यास, इन क्षेत्रों में रहेगा ट्रैफिक बाघित, पढ़िए पूरी खबर

गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास के चलते बुधवार को मध्य दिल्ली में इंडिया गेट के पास यातायात प्रभावित रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2024, 12:57 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास के चलते बुधवार को मध्य दिल्ली में इंडिया गेट के पास यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यातायात पुलिस ने इस बारे में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लोगों को सूचित करते हुए उन्हें विजय चौक, रफी मार्ग-कर्तव्य पथ चौराहे, जनपथ-कर्तव्य पथ चौराहे और मान सिंह मार्ग-कर्तव्य पथ चौराहे की तरफ यात्रा करने से बचने की सलाह दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यातायात पुलिस ने पोस्ट कर कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास के कारण 10 जनवरी को सुबह सात बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक विजय चौक, रफी मार्ग-कर्तव्यपथ चौराहे, जनपथ-कर्तव्यपथ चौराहे और मान सिंह मार्ग-कर्तव्यपथ चौराहे की तरफ यात्रा करने से बचें।’’

इस बीच, राजनगर पुल पर एक क्रेन के खराब होने के कारण रिंग रोड के मोती बाग से सफदरजंग की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया।