Delhi Govt Swearing-in: दिल्ली में भाजपा सरकार की ताजपोशी कब? शपथ ग्रहण पर जानिये ये बड़ा अपडेट

दिल्ली में 27 सालों के बनवास के बाद सत्ता में लौटी भाजपा सरकार की ताजपोशी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2025, 11:28 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी 27 सालों का बनवास काटकर दिल्ली की सत्ता में वापसी कर चुकी है। कल घोषित परिणामों में भाजपा ने 70 सीटों की विधानसभा में 48 सीटों पर कब्जा करके आम आदमी पार्टी से सत्ता छीनी है।

अब भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर सबकी नजरें टिकी है। भाजपा सरकार की ताजपोशी को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ पर बड़ी खबर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे से वापस लौटने के बाद दिल्ली में भाजपा की नई सरकार की ताजपोशी होगी।

इस मौके पर भाजपा भव्य समारोह का आयोजन करेगी और शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जायेगा।

पीएम मोदी 10 फरवरी को फ्रांस की यात्रा पर जा रहे हैं और वे वहीं से 12 फरवरी को अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अनेक विषयों पर बातचीत करेंगे।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के विदेश यात्राओं से लौटने के बाद दिल्ली में नये मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण होगा।

 वहीं दूसरी तरफ रविवार सुबह से ही दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के घर बैठक का दौर शुरू हो गया है। बैठक के लिए जेपी नड्डा भी उनके घर पहुंच गए हैं। 

अमित शाह समेत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष नेता दिल्ली के नये मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेंगे और सीएम पद के चेहरे को फाइनल करेंगे।