Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी जारी करेगी घोषणा पत्र, क्या ये वायदे पूरा करेगी पार्टी?

दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक ही है। इसके लिए आज AAP अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिए क्या होगा खास

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2025, 8:47 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने मैनिफेस्टो को जारी करने की घोषणा की है। पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस मैनिफेस्टो में दिल्लीवासियों के जीवन को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल की जाएंगी। 

घोषणा पत्र में शामिल होंगी ये सुविधाएं

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी का प्रमुख फोकस दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, बिजली, पानी, और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुधारने पर होगा। पार्टी ने पहले ही दिल्ली में मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी और बेहतर सरकारी स्कूलों की योजना को सफलतापूर्वक लागू किया है, और अब वे इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

AAP के मैनिफेस्टो में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रावधान होंगे। इसके अलावा, बेरोजगारी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पार्टी नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है। केजरीवाल सरकार ने पहले भी कहा था कि उनका उद्देश्य दिल्लीवासियों को बेहतर और सस्ता जीवन देने का है, और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

दिल्लीवासियों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP अपने विकास मॉडल को लेकर दिल्ली के लोगों के बीच अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने यह भी कहा है कि उनका मैनिफेस्टो पूरी तरह से दिल्लीवासियों की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।