Murder in Raebareli: रायबरेली में दलित युवक की हत्या से सनसनी, लोगों मेंआक्रोश

रायबरेली में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत और आक्रोश है। जानिये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पूरी घटना के बारे में

Updated : 14 January 2025, 2:05 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली में मामूली कहासुनी के बाद दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला सोमवार की देर शाम को महाराजगंज थाना इलाके के नाथगंज गांव का है। यहां के पासी बिरादरी की बस्ती में अचानक लोध बिरादरी के दबंग युवक रामधनी पासी के घर के सामने पहुंचे और उसे गाली देने लगे।

गाली सुनकर रामधनी बाहर निकला तो दबंगों ने उसे दबोच कर लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान रामधनी की चीख सुनकर परिजन पहुंचे लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था। इस बीच लोध बिरादरी के दबंग वहां से फरार हो गये।

उधर मरणासन्न हालत में पड़े रामधनी को परिजनों ने अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Published : 
  • 14 January 2025, 2:05 PM IST