Crime In UP: नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने की जांच शुरू

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में मेट्रो स्टेशन के नजदीक नाले से 38 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 February 2024, 9:38 AM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में शुक्रवार को मेट्रो स्टेशन के नजदीक नाले से 38 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास नाले में शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में CDO ने कईयों बीडीओ का कार्यक्षेत्र बदला

प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान 38 वर्षीय विजय के तौर पर की गई है, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला था और नोएडा के सलारपुर गांव में रहता था।

यह भी पढ़ें: सोसायटी के सुरक्षा गार्ड को नकली बंदूक दिखाना पड़ा भारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था।

पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए वह प्रकरण की जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 3 February 2024, 9:38 AM IST