Crime in UP: प्रेम, विश्वास और फिर धोखा; 8 लाख के लालच में प्रेमी ने रची हत्या की साजिश, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां चार साल के प्रेम संबंध का अंत विश्वासघात और हत्या के प्रयास में हुआ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 March 2025, 8:41 AM IST
google-preferred

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां चार साल के प्रेम संबंध का अंत विश्वासघात और हत्या के प्रयास में हुआ। सिद्धार्थनगर जिले की एक महिला को उसके प्रेमी ने आठ लाख रुपये के लालच में मारने की कोशिश की और उसे मरा समझकर नदी किनारे फेंक दिया, लेकिन किस्मत से वह बच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बलरामपुर पुलिस को सूचना मिली कि गौरा चौराहा क्षेत्र के महरी गांव में राप्ती नदी के किनारे एक महिला बेहोश पड़ी है। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ। जांच में पता चला कि महिला सिद्धार्थनगर जिले की रहने वाली है। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली।

बांसी चौराहे से गिरफ्तारी, मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी
मुख्य आरोपी धर्मेंद्र सोनी उर्फ आकाश और अजय उर्फ गौरी शंकर को पुलिस ने बांसी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान जब पुलिस सबूत इकट्ठा करने के लिए आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर गई, तो उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

आरोपी ने कबूला जुर्म, पैसों के लिए बनाई हत्या की साजिश
अजय ने बताया कि वह महिला को चार साल से जानता था। उसने देखा कि महिला के खाते में आठ लाख रुपये थे। पासवर्ड पूछने पर जब महिला ने इनकार किया, तो उसने उसकी हत्या की साजिश रची।

जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर किया हमला
28 मार्च को दोनों आरोपी महिला को जमीन दिखाने के बहाने सुनसान जगह ले गए। वहां हथौड़े और प्लास से हमला कर उसे बेहोश कर दिया और फिर गाड़ी की डिग्गी में डाल दिया।

पहचान मिटाने के लिए किया केमिकल का इस्तेमाल
रातभर महिला को गाड़ी में रखने के बाद, 29 मार्च की सुबह आरोपियों ने उसे बलरामपुर जिले में ले जाकर नदी किनारे फेंक दिया। पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे और शरीर पर केमिकल डाल दिया।

24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब उन पर हत्या के प्रयास और साजिश का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 31 March 2025, 8:41 AM IST

Advertisement
Advertisement