

हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को एक शिक्षक की हत्या की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनीपत: जिले में बुधवार को एक खौफनाक वारदात सामने आयी है। गोहाना में गांव कासंडा के प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वह गांव खानपुर कलां में जिम में प्रैक्टिस करके वापस गांव लौट रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिम से वापस लौटने के दौरान रास्ते में पांच-छह युवकों ने उन्हें लाठी-डंडों से जमकर पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज से PGI रोहतक रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव कासड़ा के रहने वाले संदीप प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे। वे रोजाना पड़ोसी के गांव खानपुर कलां में जिम में प्रैक्टिस करने आते थे। वे प्रैक्टिस करके वापस गांव जा रहे थे। जब वे अपने गांव में शराब ठेके के निकट पहुंचे तो बाइको पर सवार पांच-छह युवक ने लाठी- डंडों से उन पर हमला कर दियाऔर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि मामले में किसी की रंजिश नजर नहीं आ रही है। पुलिस हत्या की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।