Ballia में अपराधियों और तस्करों पर शिकंजा, नवागत एसपी का एक्शन प्लान

डीएन ब्यूरो

बलिया के नवागत एसपी डॉ ओमवीर सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए क्षेत्र में अपराध और तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई करने का ऐलान किया।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलिया के नवागत एसपी ओमवीर सिंह
बलिया के नवागत एसपी ओमवीर सिंह


बलिया: नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपराध और तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

नवागत पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराधियों और तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। थानेवार बड़े अपराधियों और तस्करों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वारंटियों और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने पर जोर दिया जाएगा।

पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को भी किया सचेत

यह भी पढ़ें | Ballia News: बलिया में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, जानिए पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, एसपी ने स्पष्ट किया कि जिन पुलिसकर्मियों या अधिकारियों की संलिप्तता अपराधियों और तस्करों के साथ पाई जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो बर्खास्तगी तक जा सकती है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने और थानों पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और जल्द से जल्द समाधान देने का आश्वासन दिया।

चलाया जाएगा विशेष अभियान

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि जिले में अवैध शराब और पशु तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सीओ के नेतृत्व में कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि त्वरित जानकारी देने की पूरी कोशिश की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी पर लगे दाग को हटाना और विभाग की छवि सुधारना उनकी प्राथमिकता होगी।

यह भी पढ़ें | Ballia Accident: तेज रफ्तार ​पिकअप ने बच्ची को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-31 किया जाम

उठाए जाएंगे सख्त कदम

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि पिछले एसपी ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की थी और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। लापरवाह और दागदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा और दक्षिणी कृपाशंकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार