पीएमओ के एक्जक्यूटिव एन्क्लेव के निर्माण को लेकर जानिये ये बड़ा अपडेट, CPWD ने शुरू की ये प्रक्रिया

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने नए पीएमओ के लिए एक एक्जक्यूटिव एन्क्लेव के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए लुटियंस दिल्ली में दारा शिकोह रोड पर स्थित भवनों को ध्वस्त करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। एक आधिकारिक दस्तावेज में यह बात कही गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने नए पीएमओ के लिए एक एक्जक्यूटिव एन्क्लेव के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए लुटियंस दिल्ली में दारा शिकोह रोड पर स्थित भवनों को ध्वस्त करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। एक आधिकारिक दस्तावेज में यह बात कही गयी है।

यह भी पढ़ें | इरेडा के आईपीओ के लिए जानिये कब दस्तावेज जमा कराएगी केंद्र सरकार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इनका निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बनाया गया था और 2021 के आखिर तक उनका उपयोग रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जा रहा था। इन कार्यालयों को बाद में कस्तूरबा गांधी मार्ग एवं अफ्रीका एवेन्यू में नये परिसरों में स्थानांतरित कर दिया गया जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

सीपीडब्लयूडी के निविदा दस्तावेज के अनुसार सभी भवनों एवं चारदीवारी को ढहाने का काम शुरू होने के 60 दिनों के अंदर पूरा हो जाना चाहिए।










संबंधित समाचार