गोरखपुर के मंडलायुक्त पहुंचे महराजगंज के दौरे पर, अफसरों को दे डाली ये बड़ी नसीहत

महराजगंज जनपद दौरे पर आए कमिश्नर ने आइजीआरस की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को नसीहत दे डाली। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2024, 6:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मंडलायुक्त गोरखपुर मंडल अनिल ढींगरा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण–2025 और आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा सभी एसडीएम और संबंधित जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ की गई। मंडलायुक्त द्वारा सबसे पहले जिलाधिकारी कार्यालय में सभी एसडीएम के साथ निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण–2025 की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने विधान सभावार मतदाताओं की संख्या, ई.पी. रेशियो, मतदाता लिंगानुपात, एज कोहार्ट सहित सभी बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन बूथों पर फॉर्म 06 के तहत मतदाता पंजीकरण हेतु 10 से कम प्राप्त हो रहे हैं और जिन बूथों पर फॉर्म 07 के तहत 10 से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, उनकी विशेष समीक्षा करें।

आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान मौजूद अधिकारी 

 

उन्होंने फॉर्म 07 के तहत मतदाता का नाम सक्षम प्राधिकारी के सत्यापन के उपरांत ही हटाने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने जनपद के मतदाता लिंगानुपात की जानकारी ली।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने दी जानकारी

जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया कि जनपद का मतदाता लिंगानुपात 938 है। मंडलायुक्त ने लिंगानुपात में सुधार का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए महिला इंटर और डिग्री कालेजों में विशेष अभियान चलाए। उन्होंने ई.पी. रेशियो को भी बेहतर करने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण-2025 की नियमित समीक्षा करें।

जिन बीएलओ का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है, उनको चेतावनी निर्गत करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने लेखपालों को भी संवेदित करने का निर्देश दिया।

IGRS के निस्तारण को गंभीरता से लें अधिकारी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी किसी प्रकरण को सिर्फ इस आधार पर निक्षेपित न करें कि प्रकरण का संबंध उनके विभाग से नहीं है, बल्कि संबंधित विभाग से वार्ता कर उन्हें अवगत भी जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरएस के निस्तारण को गंभीरता से लें और मामलों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करें।