Chhattisgarh: व्यक्ति ने अंधविश्वास के चलते किया ये भयानक काम, हुआ अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यक्ति ने अंधविश्वास के चलते अपनी जीभ काट डाली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 May 2024, 2:26 PM IST
google-preferred

छत्तीसगढ़: अंधविश्वास के चलते अक्सर लोग कुछ ऐसा काम कर देते हैं, जिसके कारण उनको बैद में पछताना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अंधविश्वास के कारण अपनी जीभ काट ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दुर्ग जिले के अंजोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत थनौद गांव में 33 वर्षीय राजेश्वर निषाद ने अंधविश्वास के कारण अपनी जीभ काट ली।

अंजोरा चौकी के प्रभारी राम नारायण ध्रुव ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि निषाद आज सुबह लगभग आठ बजे गांव के तालाब में पहुंचा और एक पत्थर के करीब बैठकर कुछ मंत्र पढ़ने लगा। बाद में उसने अचानक चाकू से अपनी जीभ काट ली और उसे पत्थर के करीब रख दिया।

राम नारायण ध्रुव ने बताया कि जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने सरकारी एंबुलेंस सेवा और पुलिस को इसकी की सूचना दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि निषाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक निषाद ने अंधविश्वास के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। वह इच्छापूर्ति के लिए भगवान शिव को अपनी जीभ चढ़ाना चाहता था।

पुलिस बच्चों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने निषाद द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 8 May 2024, 2:26 PM IST

Advertisement
Advertisement