नौतनवा के युवकों ने दहशत के बीच पकड़ा तेंदुआ, अब भुगतनी होगी ये सजा

महराजगंज जनपद में नौतनवा क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने वालों के खिलाफ अब मुकदमे की तैयारी की जा रही है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 3 December 2024, 8:16 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): जनपद के नौतनवा तहसील में तेंदुए के आतंक से परेशान लोगों ने जंगल से भटक कर आए तेंदुए के बच्चे को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीण तेंदुए के बच्चे का गर्दन पकड़ कर जकड़े हुए है। मौके पर भारी भीड़ भी मौजूद है। वीडियो नौतनवा के लालपुर गांव का बताया जा रहा है। शावक को चार से पांच की संख्या में युवक अपने हाथों से जकड़ रखे है।
 

इस मामले में डीएफओ निरंजन राजेंद्र सुर्वे ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि फ़िलहाल शावक वन विभाग के कब्जे में है, जिसको गोरखपुर भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन भी लोगों ने शावक को पकड़ा, उनकी पहचान की जा रही है। उन लोगों पर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

Published : 
  • 3 December 2024, 8:16 PM IST