कोल्हुई थाने में सिद्धार्थनगर के युवक के खिलाफ़ हफ्ते में दो FIR दर्ज, जानिये हैरान करने वाला मामला

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाने में सिद्धार्थनगर के युवक के खिलाफ़ एक हफ्ते में दो एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2025, 6:55 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना में सिद्धार्थनगर जिले के एक युवक के खिलाफ़ एक हफ्ते में दो बार एफआईआर दर्ज की गई। युवक के ऊपर नाबालिग लड़की का फ़ोटो वायरल करने और उसी लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहली एफआईआर 24 फरवरी को दर्ज कराई गई थी। जिसमें लड़की के पिता ने आरोप लगाया था कि उनके भाई के साले का लड़का दुर्गेश जो सिद्धार्थनगर का रहने वाला है वह अक्सर मेरे घर आया जाया करता था। 

शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ने उसकी नाबालिग लड़की के माथे पर जबरन सिंदूर लगाकर फोटो खींच लिया था और लड़की को ब्लैकमेल करता रहता था। जब लड़की की शादी कहीं और तय हो गई तो आरोपी ने उसका फोटो वायरल कर दिया।

इस मामले में कोल्हुई पुलिस आरोपी दुर्गेश के खिलाफ एफआईआर न० 0051 धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी तबतक दूसरा मामला भी सामने आ गया।

अब लड़की के पिता ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि महाशिवरात्रि के दिन लड़की पूजा करने मंदिर गई थी। वहीं से दुर्गेश उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर लेकर कहीं चला गया है।

अब इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एफआईआर स० 0056 बीएनएस की धारा 137(2) के तहत दुर्गेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Published :