

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘उंगली पकड़कर’ राजनीति में आने वाले बयान को याद किया और अब प्रधानमंत्री पर ‘अलग रुख’ अपनाने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'उंगली पकड़कर' राजनीति में आने वाले बयान पर तंज कसा है और पीएम पर 'अलग रुख' अपनाने का आरोप लगाया है। पवार ने 'निजी हमलों' और अलग विचारधारा रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर भी हमला बोला है।
यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज के सवाल पर जानिए विपक्षी नेता शरद पवार और ममता बनर्जी का जवाब
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शरद पवार ने कहा कि बहुत आश्चर्य की बात है कि अब उनका रवैया अलग हो गया है।
जानकारी के अनुसार शरद पवार सोमवार को पुणे जिले के बारामती में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, जब मैं केंद्रीय कृषि मंत्री था, तब मैंने गुजरात की जबरदस्त मदद की थी। उस समय मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे। मैंने यह नहीं देखा कि वो किस पार्टी से हैं। मैंने देखा कि उनके राज्य में किसानों को खुश करने की जरूरत है और इसलिए मैंने उनकी मदद की।
यह भी पढ़ें: शिवसेना-NCP ने मुंबई में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें शरद पवार- उद्वव ठाकरे ने क्या कहा
शरद पवार ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मामलों का हवाला दिया और कहा, अगर कोई व्यक्तिगत आलोचना करता है या अलग रुख अपनाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है। उन्होंने पूछा- क्या यह लोकतंत्र है? नहीं, यह तानाशाही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में एक कार्यक्रम में शरद पवार की मौजूदगी में कहा था कि वो राजनीति में पवार की उंगली पकड़कर आए हैं। साल 2022 में जब पवार से पूछा गया कि मोदीजी कहते हैं कि वे पवार की उंगली पकड़ राजनीति में आए हैं?