Presidential Election: क्यों नहीं आये सभी विपक्षी दलों के नेता? डाइनामाइट न्यूज के सवाल पर जानिए विपक्षी नेता शरद पवार और ममता बनर्जी का जवाब

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दल की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में विपक्षी नेताओं शरद पवार और ममता बनर्जी से डाइनामाइट न्यूज ने एक मात्र सीधा सवाल पूछा, क्यों नहीं आये सभी विपक्षी दलों के नेता। जवाब के लिए पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 June 2022, 6:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव से पहले टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के आह्वान पर बुधवार को राजधानी दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी नेताओं की अहम बैठक हुई। बैठक के बाद विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान डाइनामाइट न्यूज़ ने वहां मौजूद नेताओं से एक अहम सवाल किया। प्रेस कॉंफ्रेंस में केवल डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा ही सवाल पूछा गया। डाइनामाइट न्यूज़ के सवाल पर ममता बनर्जी और शरद पंवार ने कहा कि जो नेता आज बैठक में शामिल नहीं हो सके, उन्हें भी साथ लिया जायेगा।

बैठक में शामिल ना होने वाले दलों को लेकर डाइनामाइट न्यूज ने विपक्षी नेता शरद पवार और ममता बनर्जी से सीधा सवाल किया।   

डाइनामाइट न्यूज के इस सवाल का जवाब देते हुए एनसीपी चीफ ने शरद पवार ने कहा कि "जो दल आज इस बैठक में शामिल नहीं पाए हैं, उन्हें भी साथ लाया जाएगा। बैठक का सिलसिला जारी रहेगा। विपक्ष की ओर से एक कॉमन कैंडिडेट को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतारा जाएगा।" 

डाइनामाइट न्यूज के इस सवाल का जवाब देते हुए टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि "हमारी ओर से शरद पवार जी को राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में चुना गया था, लेकिन  उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव नकार दिया है। अगर शरद पवार जी राष्ट्रपति चुनाव लड़े तो पूरा विपक्ष उनके साथ खड़ा रहेगा। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो पूरे विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में कॉमन कैंडिडेट को उतारा जाएगा।"

इस विषय पर कोई ठोस रणनीति बनाने और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तक करने के लिए एक सप्ताह के अंदर विपक्षी दलों की एक बार फिर बैठक होगी।

शरद पवार की अध्यक्षता में हुई विपक्षी दलों की बैठक में सिर्फ 17 दलों के प्रमुख शामिल हुए। जबकि 5 दल शामिल नहीं हुए। 

Published :