गोरखपुर में दहशत फैलाने की कोशिश, हथियारों का जखीरा बरामद; रंगदारी और हत्या के प्रयास में 5 गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास के सनसनीखेज मामले में पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पुरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2025, 3:53 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास के सनसनीखेज मामले में पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो कट्टे, जिंदा कारतूस, दो लग्जरी कारें और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार मामला 18 फरवरी 2025 की है, तब एक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित को फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। पीड़ित ने जब पैसे देने से इनकार किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

इसके बाद, 24 फरवरी 2025 को पीड़ित के घर के बाहर खड़ी उनकी कार पर दो मोटरसाइकिल सवारों ने जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने पीड़ित को कार में बैठा समझकर कार पर गोलीबारी की, लेकिन सौभाग्यवश पीड़ित को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
इस घटना के बाद, गोरखपुर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में, पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पांचों अपराधियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान अंकित पासवान उर्फ मंटू, नितिन मिश्रा, अम्बिका पासवान, साहिल अली और शुभम श्रीवास्तव के रूप में हुई है। इन सभी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।

बरामदगी

पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से दो कट्टे, जिंदा कारतूस, दो लग्जरी कारें और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। 

Published :