बुलंदशहर: मिट्टी से भरे डंपर ने सड़क किनारे सो रहे युवक को रौंदा, मौके पर मौत

बुलंदशहर के समकोला गांव में डंपर ने सड़क किनारे सो रहे युवक को कुचल दिया जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2024, 12:03 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: समकोला गांव में डंपर ने सड़क किनारे सो रहे युवक को कुचल दिया जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांव समकोला निवासी साजिद मजदूरी को कोर्य करता था। साजिद के भाई इरशाद ने बताया क गांन के बाहर खाली जमीन पर ड़ंपर मे मिट्टी भरने का काम चल रहा था।

भराव के कारण साजिद वहीं सो रहा था। इसी बीच मिट्टी से भरा ड़ंपर आया और साजिद को कुचल दिया जिससे मौके पर ही साजिद की मौत हो गई। चालक मौके से फरार हो गया। 

मौके पर पुलिस ने ड़ंपर को कब्जे मे लेकर चालक की तलाश शुरु कर दी हैं। 

Published :