Bihar: पति पर छाया था Valentines Day का खुमार, बीच सड़क पत्नी ने इस तरह उतारा इश्क का भूत

प्रेमियों के लिए कल का दिन बहुत ही खास था। वहीं बिहार में एक पति के लिए वेलेंटाइन का दिन काफी भारी पड़ा। उसके इस खुमार को उसी की पत्नी ने उतारा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 15 February 2020, 1:04 PM IST
google-preferred

पटनाः वेलेंटाइन डे मना रहे दो बच्चों के पिता की पत्नी ने बीच सड़क पर चप्‍पल से इश्‍क का भूत उतार दिया। 

यह भी पढ़ेंः गर्भवती पत्नी की देखभाल के लिए जीजा ने साली को बुलाया घर, फिर किया ऐसा काम कि रिश्ते हुए शर्मसार..

मामला है पटना के पुनाईचक के पास का। जहां दो बच्चों का बाप अपनी प्रेमिका के साथ वैलेंटाइन डे मनाने जा रहा था। जब उसकी पत्नी को इस बात के बारे में पता चला तो वो भी अपने पति की पीछे-पीछे गई। तभी उसने रंगे हाथ अपने पति और उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया। 

यह भी पढ़ेंःगर्लफ्रेंड को चॉकलेट खिलाने दिल्ली से पटना पहुंचा प्रेमी, खिलाया फिर किया....

पटना के पुनाईचक मोड़ पर जैसे ही पति अपनी प्रेमिका के साथ ऑटो से उतर कर ईको पार्क (Eco Park) की तरफ जाने लगा, पत्नी ने पकड़ लिया। फिर, बीच सड़क पर पति और उसकी प्रेमिका की धुनाई करने लगी। इसके बाद पुलिस तीनों को थाने लग गई।