सीएम डैशबोर्ड में बड़ी लापरवाही पर डीएम सख्त, बी-सी-डी ग्रेड योजनाओं पर कार्यवाही की चेतावनी
महराजगंज में सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज विकास योजनाओं की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई। बी, सी और डी ग्रेड योजनाओं को अस्वीकार्य बताते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।