UP News: नए UGC कानून के विरोध में गोरखपुर में उबाल, टाउनहाल पर गूंजे नारे
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नए UGC कानून के विरोध में बुधवार को गोरखपुर का टाउनहाल चौक आंदोलन का केंद्र बन गया। गांधी प्रतिमा के समक्ष बड़ी संख्या में छात्र, अधिवक्ता, समाजसेवी, व्यापारी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और विभिन्न छोटे राजनीतिक दलों से जुड़े लोग एकत्रित हुए और कानून को वापस लेने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।