Haryana Polls: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, अशोक तंवर ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेता अशोक तंवर ने पाला बदलते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2024, 4:00 PM IST
google-preferred

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए शनिवार (5 अक्टूबर) को वोटिंग होनी है और इससे दो दिन पहले प्रदेश की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है। दरअसल, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी नेता अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने पाला बदलते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है। महज 8 महीने पहले आप को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले तंवर के इस फैसले से हरियाणा की राजनीति (Haryana Politics) गरमा गई है।  

इन नेताओं की मौजूदगी में हुए शामिल

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की मौजूदगी में अशोक तंवर गुरुवार को कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए। 

एक घंटे पहले तक थे बीजेपी के साथ

अशोक तंवर के इस फेरबदल की खास बात यह है कि वह कांग्रेस में शामिल होने से एक घंटे पहले तक बीजेपी के नेताओं के साथ जींद में चुनावी रैली कर रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया X पर बीजेपी नेताओं के साथ फोटो शेयर करते हुए राज्य में तीसरी बार सरकार बनने का दावा भी किया था।

ऐसे में एकदम से लिए जाने वाले ने सभी को हैरान कर दिया है। 

5 साल में बदल चुके हैं 4 पार्टियां

बता दें कि अशोक तंवर पिछले 5 सालों में 4 बार पार्टियां बदल चुके है। उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर नवंबर 2021 में सबसे पहले तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की थी। इसके 5 महीने बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन के साथ जाने का फैसला किया था। इसके बाद 2024 लोकसभा चुनाव से पहले तंवर ने भाजपा का दामन थामा था। भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान सिरसा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा से चुनाव हार गए थे। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/