Rajasthan: जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई, पांच इंजीनियर सस्पेंड
जल जीवन मिशन योजना से जुड़े कार्यों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर सोमवार को पांच अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: जल जीवन मिशन योजना से जुड़े कार्यों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर सोमवार को पांच अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया।
मंत्री के दौसा दौरे पर दो अधिशाषी अभियंता, एक सहायक अभियंता और दो कनिष्ठ अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: राजस्थान में जल जीवन मिशन के कोष में हेराफेरी को लेकर ईडी का बड़ा खुलासा, जानिये पूरा अपडेट
यह भी पढ़ें: चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौर को भाजपा ने दिया राजस्थान से राज्यसभा का टिकट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौधरी 234 करोड़ रुपए की ईसरदा पेयजल परियोजना का शिलान्यास करने महवा आए थे। लौटते समय मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर पीपलखेड़ा में रुके जहां ग्रामीणों ने उन्हें पानी की समस्या और योजना में 'भ्रष्टाचार' के बारे में बताया। मंत्री के साथ ‘क्वालिटी कंट्रोल टीम’ के अलावा राज्य व जिले के आला अधिकारियों की टीम भी थी।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने खोला मोर्चा, बैठेंगे धरने पर, जानिये क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: डॉक्टरअब नहीं वसूलेंगे अधिक शुल्क, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
चौधरी ने टीम को तत्काल जांच के निर्देश दिए। मंत्री के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने पाइपलाइन की जांच की, जिसमें अनियमितता सामने आयी। मंत्री के निर्देश पर अधिशाषी अभियंता सिद्धार्थ मीणा व हेमन्त मीणा, सहायक अभियंता नानकराम बैरवा तथा कनिष्ठ अभियंता दारासिंह मीणा व महाराज सिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया गया।