RajyaSabha: चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौर को भाजपा ने दिया राजस्थान से राज्यसभा का टिकट, पुराने दिग्गज हुए दौड़ से बाहर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को उम्मीदवार घोषित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 February 2024, 8:50 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को उम्मीदवार घोषित किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पार्टी की ओर से जारी एक सूची में दोनों की उम्मीदवारी की घोषणा की गई। इसमें बताया गया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दोनों के नामों पर मुहर लगाई है।

यह भी पढ़ें: क्या भाजपा में शामिल होंगे अशोक चव्हाण? कांग्रेस छोड़ने के बाद महाराष्ट्र पूर्व CM ने कही यह बात 

गरासिया राज्य सरकार के पूर्व मंत्री हैं जबकि राठौड़ पूर्व विधायक हैं।

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए राजस्थान विधानसभा में 27 फरवरी को मतदान होना है। भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशियों की संख्या के हिसाब से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के दो और कांग्रेस के एक प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने छत्तीसगढ़ से गोंड शाही परिवार के वंशज देवेन्द्र प्रताप को उम्मीदवार बनाया

प्रत्याशियों की संख्या तीन से ज्यादा हुई तो मतदान प्रक्रिया अपनाई जाएगी अन्यथा तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे।

Published : 
  • 12 February 2024, 8:50 PM IST

Advertisement
Advertisement