भीलवाड़ाः खनन माफियाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, भाजपा नेता को मारी थी गोली; जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भाजपा नेता को खनन माफियाओं द्वारा गोली मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़कों पर उतरे लोग
सड़कों पर उतरे लोग


भीलवाड़ाः राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भाजपा नेता को खनन माफियाओं द्वारा गोली मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित परिवार और आम लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। वहीं, कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सैकड़ों लोगों के साथ घायल की बेटियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर पर चूड़ियां बांधकर बेटियों ने कहा, "प्रशासन से कुछ नहीं हो सकता है... यह चूड़ियां पहनने लायक है। मेरे पापा आज जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे मगर इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है।"

बता दें कि खनन माफियाओं ने 3 फरवरी को खेत पर काम कर रहे भाजपा नेता राजू सिंह को गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की बेटियों ने आरोप लगाया कि अबतक पुलिस और प्रशासन का कोई अधिकारी न तो उनसे मिलने आया है और न ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर पाई है।

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा के बहरूपिया कलाकर जानकीलाल भांड को पद्मश्री, जानिये उनके बारे में 

पुलिस-प्रशासन को दी चेतावनी

आंदोलन की अगुवाई कर रहे भाजपा नेता रामपाल चौधरी ने कहा कि माण्डल थाना क्षेत्र में चारागाह भूमि में अवैध खनन का राजू सिंह विरोध कर रहा था। इसी के चलते माफियाओं ने उसे गोली मार दी। उन्होंने कहा, "हमारी मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। अगर प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।" 










संबंधित समाचार