Etah News: अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, डंपर-लोडर और ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
एटा के जलेसर क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगातार दो दिनों में कई वाहन पकड़े हैं। SDM भावना विमल के निर्देशन में तहसीलदार संदीप सिंह ने 1 लोडर और 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की, जबकि इससे एक दिन पहले नायब तहसीलदार ने एक JCB व दो डंपर पकड़े थे।