Hardoi News: अवैध खनन बना मौत का कारण, डंपर की चपेट में आकर दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

हरदोई के बेहटा गोकुल में अवैध खनन के दौरान डंपर की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम किया। पुलिस जांच में जुटी है, प्रशासन ने कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया।

Hardoi: हरदोई जनपद में बेखौफ खनन माफियाओं की मनमानी ने आज दो लोगों के हंसते खेलते परिवार की खुशियां छीन ली हैं। बता दें कि जनपद के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में चल रहे खनन के दौरान दो लोगों की डंपर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई है। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद साण्डी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और सभी को समझाने के प्रयास में जुट गई।

ये है पूरा मामला
हरदोई जनपद के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सलेमपुर राय गांव बालू से भरे डंपर द्वारा हुए दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई। रात करीब 11 बजे अवैध रूप से नगर से बालू भराई का काम चल रहा था, जहां पर सो रहे पोकलैंड चालक और उसके सहयोगी को डंपर चालक ने डंपर बैक करते समय कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। लेकिन परिजनों को रात में कोई सूचना नहीं दी गई। बल्कि डंपर चालक दोनों के शव वहीं छोड़ कर मौके से फरार हो गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंपा शव
स्थानीय लोगों के अनुसार, बालू उठाने का काम दिन-रात चल रहा था और उसी कार्यस्थल पर राजीव व अनिल चारपाई पर सो रहे थे। तभी एक डंपर चालक ने लापरवाही से वाहन बैक किया और दोनों मजदूरों को कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद भी देर रात तक परिजनों को जानकारी नहीं दी गई, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हरदोई-साण्डी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे के साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करने लगे।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
सूचना मिलते ही आला अधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करा कर जाम को खुलवाया। परिजनों से तहरीर लेकर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने की बात कही जिसके बाद जाम खोला गया मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इधर मृतकों के छोटे बच्चों के भविष्य और भरण-पोषण को लेकर परिजन चिंतित हैं।

भारी पुलिस बल तैनात

भारी पुलिस बल तैनात

अपर जिलाधिकारी ने की परिजनों से बात
ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफ़ुल्ल त्रिपाठी ने मामले में परिजनों ने बातचीत कर सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया साथ ही बच्चों के भरण पोषण के लिए भी शासन स्तर से हर संभव मदद का भरोसा दिया वहीं खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 28 July 2025, 9:03 AM IST