Uttar Pradesh: अलीगढ़ में खनन माफियाओं का आतंक, पुलिस बनी मूकदर्शक

यूपी के अलीगढ़ में खनन माफियाओं का आतंक फैला है। खनन माफिया बेखौफ होकर खुलेआम अवैध खनन का कारोबार कर रहे हैं। अवैध खनन के कारोबार से स्थानीय पुलिस बेखबर बनी हुई है जिससे अवैध खनन का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 December 2025, 5:02 PM IST
google-preferred

Aligarh: जनपद में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। उन्हें किसी भी कानून का भय नहीं है। दबंग खनन माफिया खुलेआम खनन का कारोबार कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी अवैध खनन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे यह व्यापार फल फूल रहा है। अवैध खनन से सड़कों की हालत खस्ता हो गई है।  बताया जा रहा है कि मिलीभगत में खनन का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है।

मामला थाना लोधा इलाके के गाँव इनायतपुर बझेड़ा का बताया जा रहा। खनन करती जेसीबी और डंफर का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सड़कों का हुआ बुरा हाल

ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढलते ही अवैध खनन का कारोबार शुरू हो जाता है। डंफर में मिट्टी को भर भरकर भेजा जाता है। दिन रात मिट्टी से लदे ट्रक सड़कों पर चलने से गांव की सड़कों का बुरा हाल हो गया है।  स्थानीय लोग अवैध खनन की कई बार संबंधित विभाग से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है। अवैध खनन के चलते खेतों में आठ आठ फिट गहरे गड्ढे दिखाई दे रहे हैं।

अलीगढ़ में बड़ी वारदात: खून से लथपथ मिली दो डेडबॉडी, कार के अंदर गोली मारकर रखा!

पुलिस बनी मूकदर्शक

ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय पुलिस की चुप्पी के आगे खनन माफियाओं के होसले बुलंद हैं जिससे अवैध खनन का कारोबार फलफूल रहा है। मिट्टी खनन को लेकर शासन की तरफ से अधिकतम दो फीट खोदाई का मानक निर्धारित है लेकिन माफियाओं के इस अवैध कारोबार के चलते खेतों में आठ-आठ फिट गहरे गड्ढे दिखाई दे रहे हैं।

लोगों ने बताया ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी का खनन रात दिन चल रहा है जिससे सड़क पर मिट्टी गिर जाती है वही मिट्टी की धूल उड़कर लोगों को परेशान कर रही है। जिससे लोग अपने आंखें मलते रहते हैं।

मिट्टी से लदे दर्जनों वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं। पुलिस की यह अनदेखी सीधे तौर पर खनन माफियाओं को संरक्षण देने की ओर इशारा करती है।

 

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 26 December 2025, 5:02 PM IST