भीलवाड़ा: बाइक सवार बदमाशों ने पंच को मारी गोली, क्षेत्र में दहशत, भारी पुलिस बल तैनात

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद में बाइक सवार बदमाशों ने खेत जा रहे गांव के पंच को गोली मार दी। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस


भीलवाड़ा: जनपद के मांडल थाना क्षेत्र के सूरास गांव में वार्ड पंच को खेत पर जाते समय शनिवार को कुछ बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। वार्ड पंच गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बुरी तरह जख्मी पंच को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में भारी दहशत है। गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: बाप ने अपने नाबालिग बेटे को तालाब में दिया धक्का, खुद के साथ हुई ये घटना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सुरास निवासी वार्ड पंच राजू गाडरी शनिवार को खेतों की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक से आए कुछ युवकों ने राजू गाडरी को गोली मार दी और मौके से भाग निकले। राजू को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां भारी भीड़ जमा हो गई। भीड को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

जानकारी के मुताबिक गोली राजू के चेहरे पर लगी। गोली लगने से वे लहूलुहान हो गया। घटना से गांव में दहशत फैल गई। घायल राजू को परिवार जनों सहित ग्रामीण जिला अस्पताल ले गए। 

अस्पताल में पंच का इलाज जारी

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में मांडल विधायक उदय लाल भडाणा का कहना है कि 5-7 दिन से कुछ शूटर गांव में घूम रहे हैं। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है। पुलिस द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि इन्हीं शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा।

डॉक्टर अरुण गोड़ ने बताया कि पीड़ित को गोली आंख के पास लगी है। गंभीर चोट होने की वजह से उसे उदयपुर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें: कोटा में फांसी के फंदे से लटकी एक और जिंदगी 

पुलिस सूत्रों की माने तो वारदात के बाद एक आरोपी मांडल थाने पहुंचा, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा घटना की जांच जारी है।










संबंधित समाचार