Triple Murder in UP: यूपी में दिल दहलाने वाली वारदात, पत्नी व दो बच्चे की हत्या कर आरोपी ने की आत्महत्या, बलिया में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक ही परिवार में चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2023, 2:04 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। यहां परिवार के मुखिया में अपनी पत्नी व दो बच्चों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में ले लिया है। चार लोगों के शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल दहलाने वाली यह घटना बांसडीह कोतवाली क्षेत्र देवड़ीह गांव की है। रविवार की देर रात श्रवण राम ने अपनी पत्नी और दो बेटों की निर्मम हत्या करके खुद फांसी लगाकर जान दे दी। श्रवण राम का शव बगीचे में फंदे से लटका मिला।

घर के तीन लोगों हत्या और एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाये जाने की खबर फैलेत ही क्षेत्र में खलबली मच गई। 

बताया जाता है कि मृतक के पास से सुसाइड नोट भी हुआ बरामद, जिसमें उनसे पत्नी पर प्रताड़िता करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। 

सूचना पाकर एसपी एस आनन्द, एएसपी डीपी तिवारी व क्षेत्राधिकारी एसएन वैश्य व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।

No related posts found.