

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में गुरुवार को देर रात लखनऊ बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक डीसीएम मिनी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 12 यात्री घायल हो गए। इनमें 04 की हालत गंभीर बताई गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में गुरुवार को देर रात लखनऊ बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक डीसीएम मिनी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 12 यात्री घायल हो गए। इनमें 04 की हालत गंभीर बताई गयी है।
पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा, यूपी रोडवेज की बस खाई में गिरी
पुलिस के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे को अंजाम देते हुए एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। (वार्ता)
No related posts found.