Road Accident in UP: बाराबंकी में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 12 यात्री घायल, चार गंभीर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में गुरुवार को देर रात लखनऊ बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक डीसीएम मिनी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 12 यात्री घायल हो गए। इनमें 04 की हालत गंभीर बताई गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 August 2022, 1:41 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में गुरुवार को देर रात लखनऊ बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक डीसीएम मिनी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 12 यात्री घायल हो गए। इनमें 04 की हालत गंभीर बताई गयी है।

यह भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में पूर्व प्रधान की मौत, ड्राइवर जख्मी, रोडवेज बस की टक्कर से जाइलो गाड़ी चकनाचूर

पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा, यूपी रोडवेज की बस खाई में गिरी

पुलिस के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे को अंजाम देते हुए एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। (वार्ता) 

No related posts found.