बलरामपुर: सात दिवसीय स्काउट शिविर का समापन, ऐसे हुआ कार्यक्रम का अंत

उत्तर प्रदेश जनपद बलरामपुर में सप्त दिवसीय स्काउट शिविर का समापन हो चुका है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 14 April 2025, 11:01 AM IST
google-preferred

बलरामपुरः भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बलरामपुर में आयोजित सप्त दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर व रेंजर लीडर कोर्स का सातवें दिन समापन हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रशिक्षक मंडल ने प्रशिक्षक्षुओं को सर्वधर्म सभा कराया। तदुपरांत ध्वजारोहण, प्रार्थना, झंडा गीत किया गया।  

फाइनल वैल्यूएशन, मूल्यांकन, खुला सत्र (ओपेन शेसन) में सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण से संबंधित फाइनल टाॅक और शिविर में प्रतिभागियों के विचार लिए गए। कार्यक्रम के अंत में ध्वज अवतरण कर राष्ट्रगान के साथ शिविर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर बेसिक स्काउट मास्टर कोर्स के लॉक लीडर ऑफ़ द कोर्स अजय गुप्ता बजरंगी ने कहा कि मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक सभी के लिए अनिवार्य है।

 जिससे स्काउट गाइड रॉबिन रेंजर गतिविधियां समस्त विद्यालयों महाविद्यालय में गतिमान हो जिससे छात्र-छात्राओं को आधिकारिक संख्या में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के प्रति रुचिकर होकर कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सके।
 
सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी ने समापन कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि देवीपाटन मंडल के समस्त जनपदों में स्काउट गाइड गतिविधियों को गतिमान करने के लिए समय-समय पर ऐसे शिविरों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है।

जिससे स्काउट गाइड प्रशिक्षण को नवीनतम जानकारियां प्राप्त हो सके।  प्रशिक्षकों को एसओसी राकेश कुमार सैनी द्वार प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  

इस दौरान रेंजर एलओसो बेबी खुशनुमा,जिला विद्यालय जिला निरीक्षक मृदुला आनंद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल, सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त स्काउट गोरखपुर/ देवीपाटन मंडल राकेश कुमार सैनी, कविता पाण्डेय सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मंडल, बेसिक गाइड कैप्टन गार्गी गुप्ता, प्रशिक्षक अनुज कुमार, जिला सचिव मोइनुद्दीन सिद्दीकी,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सिराजुल हक,जिला स्काउट मास्टर महमूदुल हक, डॉ सुनील कुमार शुक्ल, डॉ वंदना सिंह प्रभारी रेंजर सहित शिविर को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का योगदान रहा।

Published : 
  • 14 April 2025, 11:01 AM IST

Advertisement
Advertisement