Balrampur Road Accident: तेल टैंकर और ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत, ऐसे टला बड़ा हादसा
बलरामपुर के बौद्ध परिपथ पर बिजलीपुर के पास तेल टैंकर और ट्रैक्टर की भिंडत हो गई। हादसे के चलते देर तक यातायात प्रभावित रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

बलरामपुर: जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मामला उस समय का है जब बौद्ध परिपथ पर बिजलीपुर के पास तेल टैंकर और ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार बिजलीपुर गांव के पास बौद्ध परिपथ पर तेल से भरे टैंकर और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। हालांकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन टक्कर इतनी तेज हुई कि आस पास के लोग सहम गए। दुर्घटना के बाद काफी समय तक बौद्ध परिपथ पर जाम की स्थिति बनी रही। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने खत्म करवाया।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में UP Roadways बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल
ट्रैक्टर चालक हुआ फरार
तेल टैंकर से टक्कर होने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना में टैंकर चालक घायल हो गया जिसे पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें |
ड्राइवर को आई झपकी, सोनभद्र में हुआ बड़ा हादसा, घर में घुसा ट्रक
टला बड़ा हादसा
तेज रफ्तार ट्रैक्टर आज तेल भरे टैंकर से टकरा गई। लेकिन टैंकर चालक के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। आए दिन तेज रफ्तार कई दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है बावजूद लोगों द्वारा इसपर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। यदि इस भीषण टक्कर से टैंकर पलट जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।