बलरामपुर: DM ने स्कूल से नदारद शिक्षक पर लिया बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में डीएम ने स्कूल से बिना सूचना दिये गायब चल रहे शिक्षक पर बडी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2024, 6:24 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने नौकरी से बिना किसी सूचना के लगभग दो महीने से नदारद चल रहे शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने विगत दो माह से बिना सूचना के गैरहाजिर चल रहे प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक सुनील कुमार के विरूद्ध मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज की बड़ी खबर: पांच शिक्षक बर्खास्त, एक पर लटकी तलवार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला शिक्षा क्षेत्र हरैया सतघरवा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बरहवा का है। 

जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय बरहवा में तैनात शिक्षक सुनील कुमार 15 फरवरी 2024 से बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे थे। उनकी इस लापरवाही से न सिर्फ विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है बल्कि निर्वाचन के कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।

यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग की इस बड़ी लापरवाही को जानकर हैरान हो जाएंगे आप

जिलाधिकारी ने शिक्षक सुनील कुमार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए निकटतम थाने में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश जिला बेसिक अधिकारी को दिया है। 

हरैया के खंड शिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा ने थाना हरैया में शिक्षक सुनील कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।

डीएम ने निर्वाचन कार्य में जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया  है कि निर्वाचन कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। ऐसा करने वालो के विरुद्ध न सिर्फ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी बल्कि विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।