बलियाः सरकारी जमीन पर कब्जा, दलित परिवार को धमकी… जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद

बलिया में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। यहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2024, 11:59 AM IST
google-preferred

बलियाः जनपद में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। यहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। अतिक्रमण के कारण एक दलित परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अतिक्रमण के कारण आने-जाने का रास्ता नहीं बचा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव का है। यहां दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। साथ ही चारों तरफ से जमीन पर बाउंड्री दे दी गई और आने जाने वाले पर गेट लगा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: सिसवा में फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट के मामले में नया मोड़, एजेंट बार–बार बदल रहा है बयान

मामले पर पीड़ित तेजबहादुर राम का कहना है कि आने-जाने के लिए रास्ता नहीं है। इसकी शिकायत एसडीएम से लेकर डीएम तक की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रधान ने भी रास्ता देना के लिया कहा लेकिन दबंगों ने मना कर दिया। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से सामने आया दिल दहलाने वाला मामला, जानिये पूरी खबर 

क्या है पूरा मामला 

पीड़ित परिवार ने कहा कि तेरह कड़ी की एक सरकारी नाली दबंगों के खेत में निकली। ग्राम प्रधान ने नाली बनवाई और उस नाली से हमलोग निकल जाते थे। ये बात दबंगों को पसंद नहीं आई। उन्होंने आरोप लगाया कि दबंगों ने बिहार के गोपालगंज से बदमाशों को बुलवाकर हमारे कनपट्टी पर असलहा सटा कर नाली को पटवा दिया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई लेकिन न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी कोई निस्तारण नहीं किया गया।